उत्तराखंड में मिला उर्दू में लिखा लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर ,पुलिस जांच में जुटी।

उत्तराखंड में मिला उर्दू में लिखा लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर ,पुलिस जांच में जुटी।
Spread the love

उत्तरकाशी– चिन्यालीसौण के तुलियाडा गांव के निकट पाकिस्तान का एक उर्दू में लिखा बैनर मिला है। जिसमे लाहौर बार एसोसिएशन लिखा हुआ है। साथ ही बैनर पर पाकिस्तान का झंडा भी बना है। इस घटना से पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बैनर कहां से उड़कर इस क्षेत्र में पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।
चिन्यालीसौण के तुलियाडा के जंगलों में उर्दू में लिखा बैनर देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर आईबी की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। आपको बता दें कि उत्तरकाशी जनपद की सीमाएं चीन से लगती हैं, लेकिन वहां से बैनर आने की संभावनाओं से इनकार किया जा रहा है। बैनर कहां से उड़कर इस क्षेत्र में पहुंचा इसकी जांच की जा रही है।
यह बैनर वहां झाड़ियों में पड़ा था, जिसके साथ कुछ गुब्बारे भी थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिया है।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि तुलियाडा में इस तरह का बैनर मिलने की सूचना आई है। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है। ऐसे में इसकी सूचना आईबी को दी गई। स्थानीय पुलिस भी मामले में जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *